Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Parliament Special Session: आज से संसद का विशेष सत्र, ये 4 बिल पेश होंगे, विपक्ष भी 9 मुद्दे लेकर तैयार

Parliament Special Session आज से संसद का विशेष सत्र, ये 4 बिल पेश होंगे, विपक्ष भी 9 मुद्दे लेकर तैयार

Parliament Special Session First Day: संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) आज से शुरू होगा। 22 सितंबर तक संचालित होने वाले इस विशेष सत्र में केंद्र सरकार (Central Government) 4 बिल (Four Bill) पेश करेगी। आज प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा में बोल सकते हैं। राज्यसभा में 75 वर्षों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा की जाएगी।

Parliament Special Session: विशेष सत्र में पांच बैठकें आयोजित होंगी। यह 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। विपक्षी पार्टियों ने 9 मुद्दे तैयार किए हैं, जिन पर सरकार से सवाल-जवाब करेंगे। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां प्रतिभाग करेंगी। विशेष सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA की संसद भवन में सुबह 10 बजे राज्यसभा प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के चैंबर में बैठक होगी

चार बिल होंगे पेश:

  1. अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023
  2. प्रेस एवंआवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023
  3. डाकघर विधेयक, 2023
  4. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023

एक देश-एक चुनाव विधेयक को लेकर बात नहीं
Parliament Special Session: केंद्र सरकार के बताए एजेंडों में एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक को लेकर बात नहीं हुई है। विपक्षी दलों को आशंका है कि इस सत्र में सरकार कुछ बड़े बिल ला सकती है। चार में से पहले दो बिल तीन अगस्त को राज्यसभा में पारित हुए थे। उन पर विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चर्चा होगी। शेष दो पर राज्यसभा में चर्चा की जाएगी।

75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा
Parliament Special Session: इस विशेष सत्र में सोमवार को संविधान सभा से शुरू हुई 75 साल की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ पर चर्चा होनी है। भाजपा के लोकसभा सांसद सुनील कुमार सिंह और गणेश सिंह विशेषाधिकार समिति की छठी रिपोर्ट पेश करेंगे।

कल से नए संसद भवन में कार्यवाही
Parliament Special Session: गणेश चतु्र्थी के दिन यानी मंगलवार को संसद की कार्यवाही नए भवन में शुरू होगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था। रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने नए संसद में झंडा फहराया है। कार्यक्रम में विपक्षी दलों के नेता भी थे।

इस विशेष सत्र में सोमवार को संविधान सभा से शुरू हुई 75 साल की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ पर चर्चा होनी है। भाजपा के लोकसभा सांसद सुनील कुमार सिंह और गणेश सिंह विशेषाधिकार समिति की छठी रिपोर्ट पेश करेंगे।

कल से नए संसद भवन में कार्यवाही
Parliament Special Session: गणेश चतु्र्थी के दिन यानी मंगलवार को संसद की कार्यवाही नए भवन में शुरू होगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था। रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने नए संसद में झंडा फहराया है। कार्यक्रम में विपक्षी दलों के नेता भी थे।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट