Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में आज भारी बारिश की संभावना, इन जगहों पर होगी हल्की वर्षा

MP Monsoon Update: भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में आज भारी बारिश की संभावना, इन जगहों पर होगी हल्की वर्षा

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य जगहों पर मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुल 31 जिलों में बारिश का अनुमान है।

MP Monsoon Update: IMD सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से 24 घंटे में कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हुई है। अब लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया है। वैसे, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इसके पश्चिमी हिस्से की ओर आगे बढ़ने से तेज बारिश होगी। कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका बनी है। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की गतिविधि रहेगी।

प्रदेश में अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
MP Monsoon Update: मध्यम से भारी बारिश: सतना, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, रीवा, सीधी, बालाघाट, पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और दमोह।
भारी बारिश: विदिशा, भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, बैतूल, हरदा, खंडवा, शाजापुर और आगर।
भारी से अति भारी बारिश: बड़वानी, नर्मदापुरम, खरगोन, धार, देवास और बुरहानपुर।

इस सीजन में 19 प्रतिशत कम बारिश
MP Monsoon Update: प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक सामान्य से 19 प्रतिशत बारिश कम हुई है। औसत 26.16 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 32.43 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 16 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में औसत से 23 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

23 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश
23 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मानसून द्रोणिका के दोनों छोर हिमालय की तलहटी में पहुंचे हैं। वर्तमान में प्रदेश के उत्तरी भाग के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है, लेकिन इसका विशेष प्रभाव होने की संभावना नहीं हैं। तीन-चार सितंबर तक मानसून ब्रेक की स्थिति बनी रह सकती है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट