Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Crime News: बेटी होने पर डॉक्टर पति ने पत्नी को घर से निकाला, हर महीने उसकी सैलरी भी ले लेता था

MP Crime News: बेटी होने पर डॉक्टर पति ने पत्नी को घर से निकाला, हर महीने उसकी सैलरी भी ले लेता था

khandwa police: डॉक्टर पति ने बेटी होने पर नर्स पत्नी को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं वह पत्नी से हर महीने 10 हजार रुपए भी उससे लेता था। महिला को पति और उसके ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है। पीड़िता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। महिला छह माह से मायके में रह रही है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। फरियादी नर्स ने बताया है कि मेरी शादी पांच साल पहले हुई थी।

शादी होने के बाद से ससुराल वाले उसे तंग करने लगे थे। आरोप है कि उसे पति के साथ नहीं रहने दिया जा रहा था। पति बड़वाह में निजी डॉक्टर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बेटी होने के बाद उसकी प्रताड़ना बढ़ गई। सास-ससुर और ससुराल के लोग मेरे वेतन से हर माह 10 हजार रुपए मांगते थे। मेरा पति न मेरा ख्याल रखते हैं, न मेरी बच्ची का। उसकी स्कूल की फीस से लेकर अन्य खर्चे वही उठाती है। मैं अपनी सैलरी उन्हें दूंगी तो बच्ची की परवरिश कौन करेगा?

5 लाख रुपए हो तो घर में घुसना

महिला ने कहा कि पति के साथ अच्छे से रहना चाहती हूं। हम दोनों के बीच ससुरालवाले झगड़ा कराते हैं। मुझसे गाली-गलौज करते हैं। मैं पति के जन्मदिन पर उनसे मिलने गई थी तो सास ने मुझे घर से भगा दिया। मैंने कहा-इस घर में मुझे रहने के लिए कमरा दे दो तो उन्होंने घर से निकाला दिया। साथ ही कहा कि पांच लाख रुपए हो तो घर में घुसना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट