Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Board Exam 2021 Time Table : एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का ऐलान, जानिए पूरा टाइम टेबल

MP Board Exam 2021 Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया। 10वीं बोर्ड की परीक्षा जहां 30 अप्रैल से शुरू होगी, वहीं, 12वीं बोर्ड का पहला पेपर एक मई को होगा। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षा के दौरान अगर कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं तय शेड्यूल पर ही होंगी। रेगुलर परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। जरूरत पड़ने पर प्रैक्टिकल परीक्षा छुट्टी के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 7:30 बजे पहुंचाना होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस बार बदला परीक्षा का समय

पिछले सत्र 2020 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल 12 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है। सत्र 2019-20 की परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और अंतिम कुछ पेपर कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट