Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक बिरला ने सढे तीन की नल जल योजनाओं का भूमि पूजन किया

विधायक बिरला ने सढे तीन की नल जल योजनाओं का भूमि पूजन किया

रिपोर्ट विपिन जैन/बड़वाह – काटकूट क्षेत्र के छह ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ रु की लागत की नल जल योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण विधायक सचिन बिरला ने किया।विधायक ने काटकूट क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से रूबरू हुए।

विधायक ने ग्राम गवलनपाटी में 38.56 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम कुंडी में 25.06 लाख की लागत से नल जल योजना का लोकार्पण, ग्राम तरान्या में 39.51लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम मुंडला के संत्या और बंजारा मोहल्ला हेतु 46.26 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम लिंबी बुजुर्ग में 49.04 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन और ग्राम कोदबार खुर्द में 80.98 लाख की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया। ग्राम गवलनपाटी में विधायक ने कहा कि ग्राम में आंगनवाड़ी भवन, सिंगाजी मंदिर और नाचनबोर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

ग्राम तरान्या में ग्रामवासियों और परिक्रमावासियों के लिए सर्वसुविधासंपन्न सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा और ग्राम के स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ग्राम मुंडला में मुंडला फाटे से ग्राम मुंडला तक सड़क, प्राथमिक शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन, मांगलिक भवन निर्माण किया जाएगा और ग्राम की विद्युत समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

विधायक ने मुंडला में नायक समाज के विधायक निधि से ढाई लाख की लागत से बनने वाले टीन शेड और ढाई लाख की लागत से दांगी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्राम लिंबी बुजुर्ग में विधायक ने आगामी दो वर्षों तक राम मंदिर निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए एक एक लाख रु प्रदान करने की घोषणा की और कहा कि ग्राम को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली 2 किमी लंबी सड़क का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर, सरपंच कैलाश बघेल, गोलू चौधरी, संतोष अचाले, छगन माली, ललित रावत, अनोकचंद मंडलोई, नरहरी दांगी, शिवम जाट, अशोक जाट, शिव दांगी, ठाकुर नेतावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट