Mradhubhashi
Search
Close this search box.

32 ग्राम पंचायतों में लगभग 120 किमी की निकाली जा रही हैं परिवर्तन पैदल यात्रा

32 ग्राम पंचायतों में लगभग 120 किमी की निकाली जा रही हैं परिवर्तन पैदल यात्रा

1अगस्त से प्रारंभ हुई 08 अगस्त होगा समापन बडवाह—-भाजपा सरकार से हर वर्ग में नाराजगी है।लोग बदलाव चाहते हैं।लोगों की आवाज को मंच देने के लिए कांग्रेस के युवा नेता त्रिलोक राठौड़ के द्वारा बडवाह विधनसभा 182 के क्षेत्र सनावद अंतर्गत आने वाली लगभग 32 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण मे 1अगस्त से 08 अगस्त तक करीब 120 किमी की पैदल परिवर्तन यात्रा निकलना शुरू कर दिया है।जिसमे 52 हजार मतदाताओ से घर घर जाकर उनसे रूबरू मुलाक़ात कर रहे हे |प्रतिदिन 15 किमी पैदल परिवर्तन यात्रा की जा रही है |इस यात्रा की शुरुवात ग्राम पंचायत बडूद से आरंभ हुई जिसका समापन सनावद में होगा।क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को यात्रा में बुलाया जाएगा।


परिवर्तन यात्रा 08 दिनों तक निकाली जाएगी त्रिलोक राठौड़ ने बताया कि इस यात्रा का स्वरूप, रूटचार्ट आदि का प्लान तैयार किया है।इसके अलावा पार्टी का पूरा जोर बूथ को मजबूत बनाने पर है।डीजल, पेट्रोल और गैस महिला सुरक्षा, किसानों की समस्या,व अन्य जरूरत के सामानों पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा गद्दी छोड़ो के तहत पैदल परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।


32 ग्राम पंचायतों में परिवर्तन पैदल यात्रा निकलेगी त्रिलोक राठौड़ ने बताया कि यात्रा ग्राम पंचायत बडूद से आरम्भ हुई है उसके बाद आलीखुर्द टोकसर पीतनगर फनगाव राहटकोट मोगावा भोगावासिपानी भोगावानिपानी बड़गाव रावेरखेड़ी बकावा मर्दाना नगावा लोंदी जिरभार कानापुर कातोरा डाल्याखेड़ी डुडगाव बेड़िया चितावद सताजना टोकलाय साला ढकलगाव ढसगाव बमनगाव भानबरड टोकलाय खुड़गाव खंगवाडा अंजरूद चित्रमोड होते हुए सनावद मे यात्रा का समापन होगा|

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट