Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शोभागचंद पटेल का राजीव गाँधी समरसता अवार्ड 20 अगस्त को

शोभागचंद पटेल का राजीव गाँधी समरसता अवार्ड 20 अगस्त को

रिपोर्ट विपिन जैन/बड़वाह–नई दिल्ली भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की जयंती 20 अगस्त सदभावना दिवस पर समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस एवं इंडो नेपाल समरसता ओरागानाईजेशन के सयुक्त तत्वाधान में भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन का भव्य आयोजन किया जा रहा हे|सम्मलेन में शोभागचंद पटेल सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बेडिया जिला खरगोन का मुख्य अतिथि दमननाथ प्रथम लोकसभा अध्यक्ष नेपाल द्वारा राजीव गाँधी समरसता अवार्ड अभिनन्दन पत्र डॉ शिवमाया तुम्बाहडाफे प्रथम महिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस मंत्री नेपाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ठाकुर दिग्विजय सिंह महासचिव आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा|

नेपाल राष्ट्र की टोपी जगदीश टाईटलर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा मेडल सुबोध कान्त सहाय पूर्व गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा स्मृति चिन्ह सयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ठाकुर द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा|

अंतररास्ट्रीय मिशन सलाहकार बोर्ड सदस्य संतोष सुखवानी ने बताया की श्री शोभागचंद पटेल का मुख्य द्वार पर तिलक बेज लगाकर अगवानी की जाएगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी रखा गया हे भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन में शोभागचंद पटेल अपने विचार रखेंगे एवं रात्रिभोज कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधियो के संग भारत की शक्ति प्रतिष्ठा पंचशील सिधान्त पर चर्चा करेंगे शोभागचंद पटेल का चयन कार्य स्थिली से विकास तक सेवा कार्य का अवलोकन कर अनवरत पश्चिम पर सलाहकार बोर्ड सदस्यों ने चयन किया हे दी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल ला वी के

कृष्ण मेनन भवन सभागार में मानवीय एकता के लिए विश्व बन्दुत्व की भावना से सांस्कृतिक समन्वय के माध्यम से मित्र वत रूप में परिस्परिक सम्बन्ध वसुधेव कुटुम्बकम को साकार करने सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय सर्व धर्म संभव ग्लोबल विलेज को मूर्त रूप देने के लिए काठमांडो नेपाल में आयोजित सार्क सदस्यों का सांस्कृतिक समन्वय 27 से 30 दिसम्बर का आमंत्रण मुख्य आतिथि दमननाथ ढुगाना द्वारा शोभागचंद पटेल को सम्म्लेलन में देंगे सम्मलेन में पीके सिंह अंतररास्ट्रीय समरसता मंच की कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए अपना नैतिक समर्तन देंगे सम्मलेन में सोनिया गाँधी राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी को विषेस आमंत्रित 10 जनपथ जाकर संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी के नेतृत्व में सांस्कृतिक शिष्ट मंडल सदस्यों ने आमंत्रित किया हे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट