Mradhubhashi

प्रवासी विधायक ने चाय बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पिलाई

प्रवासी विधायक ने चाय बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पिलाई

विपिन जैन/बड़वाह – सुभाष मार्केट में स्थित छोटी सी नमो टी स्टॉल पर अचानक पहुंचे प्रवासी विधायक काशीराम पावरा जहां पर उन्होंने खुद चाय बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पिलाई इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल दास जी गुप्ता नोमान अली दिनेश वर्मा लीलाबाई वर्मा पूर्व पार्षद बबलू सिगनाथ लादूराम साहू महिमा ठाकुर दीपक ठाकुर रजनी भंडारी निखिलेश खंडेलवाल सरिता भदौरिया संजय मुथा संजय जैन रविंदर अरोड़ा एवं रवि एरन के साथ-साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने मिलकर ना मोती स्टाइल पर चाय का आनंद लिया !

प्रवासी विधायक ने चाय बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पिलाई
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट