हैकर ने दो बार बदले अकाउंट के पासवर्ड, कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज
आशीष यादव/धार – धार विधायक नीना वर्मा के फेसबुक अकाउंट को हैकरो ने हैक कर लिया। शुक्रवार को अकाउंट हैक करने के बाद दो बार पासवर्ड को रिसेट भी किया गया। विधायक के द्वारा काफी कोशिश करने के बाद भी अकाउंट रिकवर नहीं हुआ तो कोतवाली थाने पर इसकी शिकायत की गई। कोतवाली पुलिस ने गौरव प्रजापत पिता सुनील प्रजापत निवासी कुमार गड्डा कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल साइबर सेल कि टीम से मामले में मदद ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने विधायक नीना वर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। जब विधायक द्वारा फेसबुक अकाउंट को खोला गया तो उसके गलत आने लगे। विधायक के द्वारा फेसबुक अकाउंट को काफी देर तक ओपन करने की कोशिश की गई इसी बीच हैकर ने दो बार अकाउंट के पासवर्ड बदल दिए। काफी देर तक अकाउंट रिकवर नहीं होने पर एक शिकायती आवेदन कोतवाली थाने में दिया गया। आवेदन की जांच पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस धारा मामले में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।