Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: BJP की पहली सूची ने किया आग में घी का काम, गुजरात से आए प्रवासी विधायकों के समक्ष दावेदारों ने जमकर एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोला

MP Election 2023: BJP की पहली सूची ने किया आग में घी का काम

MP Election 2023: भाजपा में दावेदारों के बीच संघर्ष खुलकर सामने आया

MP Election 2023: बगावत और आपसी संघर्ष को देखते हुए भाजपा दूसरी सूची अब जल्दी जारी नहीं करेगी

MP Election 2023: मृदुभाषी इंदौर। इंदौर (Indore) जिले की सभी 9 सीटों पर भाजपा के दावेदारों का आपसी संघर्ष खुलकर सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 और 5 में तो भाजपा विधायक और पिछले चुनाव में पराजित प्रत्याशी के खिलाफ जुलूस तक निकले हैं। इंदौर जिले में अभी तक भाजपा ने केवल मधु वर्मा (Madhu Verma) का राऊ (Rau) विधानसभा से टिकट डिक्लेअर किया था। प्रारंभ के कुछ दिनों तक तो इस विधानसभा सीट पर किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अब जीतू जिराती(Jitu Jirati) के गृह क्षेत्र बिजलपुर (Bijalpur) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को पत्र और अन्य माध्यमों से मधु वर्मा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।

MP Election 2023: इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि राऊ(Rau Mla) का टिकट बदलकर जीतू जिराती को दिया जाए। सबसे खराब स्थिति विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में है। यहां पिछले एक महीने से महेंद्र हर्डिया (Mahendra Hardiya) से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की बैठकें चल रही थी, लेकिन 17 अगस्त को टिकट वितरण (Ticket distribution) प्रक्रिया प्रारंभ होते ही असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध फूट गया। नतीजे में वहां सार्वजनिक बयानबाजी, पुतला दहन जुलूस इत्यादि के कार्यक्रम हो रहे हैं।

MP Election 2023: भाजपा(BJP) का प्रदेश नेतृत्व इस नई परिस्थिति से हैरान है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी मौजूदा हालात में दूसरी सूची अब शायद ही जल्दी जारी करें। भाजपा ने कांग्रेस को चौंकाते हुए 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इसमें इंदौर जिले से केवल राऊ विधानसभा सीट से मधु वर्मा का टिकट घोषित किया था। मधु वर्मा 2018 का चुनाव जीतू पटवारी से 5700 वोट से हार गए थे।

इस बीच पार्टी ने गुजरात बिहार और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा विधायकों को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक और पर्यवेक्षक (Observer) बनाकर भेजा। इन सभी 230 प्रवासी विधायकों को पहले भोपाल में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन्हें इनकी विधानसभा आवंटित की गई। प्रवासी विधायकों के पर्यवेक्षक का कार्य 21 अगस्त से प्रारंभ हुआ जो 28 अगस्त तक लगातार चलना है। इन प्रवासी विधायकों को चुनावी आकलन, प्रत्याशी दावेदारी, पार्टी की स्थिति को परखने के लिए दिशा निर्देशित किया गया है।

MP Election 2023: इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों का आकलन गुजरात (Gujrat Mla) के विधायक कर रहे हैं। इंदौर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के आकलन के लिए विरमगाम अहमदाबाद विधायक हार्दिक पटेल, भोई वडोदरा से विधायक शैलेष भाई मेहता, सयाजीगंज वडोदरा विधायक केयूर रोकड़िया, बापूनगर अहमदाबाद के विधायक दिनेश कुशवाहा, दरियापुर सीट से विधायक कौशिक भाई जैन, नाडियाड से विधायक पंकज भाई देसाई, सावली वडोदरा विधायक केतनभाई इनामदार, वाटवा विधायक बाबू सिंह जाधव और बोरसाद सीट आणंद के विधायक रमनभाई सोलंकी आए हैं।

MP Election 2023: इन प्रवासी विधायकों के बनाए गए शेड्यूल में कार्यकर्ताओं तक पैठ बढ़ाने, उनसे मुलाकात कर उन्हें अपने साथ लाने पर भी औपचारिक तौर पर जोर दिया गया है। यानी साफ है कि भाजपा की रणनीति दोहरी है, मैदान पर जाकर विधानसभा में अपने दावेदारों को परखना और साथ ही विपक्ष कितना मजबूत है, इसे देखना व इनकी मजबूती को खत्म करने के लिए अभी से प्रयास शुरू करना। जनसभाओं में विपक्ष के नेताओं, कार्यकर्ताओं को बुलाने पर जोर है और साथ ही यह भी कि भाजपा प्रवासी विधायक उन सभी से चर्चा जरूर करे।

भोपाल पहुंच कर सभी नाराज कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले थे। इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं पूरा प्रदेश में घूम रहा हूं। बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे आत्मविश्वास के साथ आने वाले चुनाव का सामना करेंगे। हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। किसी कोने में 5-10 कार्यकर्ता शोर मचा दें तो इसका मतलब यह नहीं की बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट