Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather:मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 24 जिलों में जारी किया |बारिश⛈का अलर्ट, 70Km की स्पीड से चलेगी आंधी

MP Weather:मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 24 जिलों में जारी किया

MP Weather: बिगड़े मौसम ने मध्यप्रदेश का वातावरण पूरी तरह से बदलके रख दिया है। गर्मी के मौसम में सावन का अहसास हो रहा है चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने यह कहा है कि इसका असर आने वाले बारिश के मौसम में देखा जायेगा। प्रदेश में इस समय न सिर्फ तेज बारिश हो रही है, बल्कि कई जिलों में ओले भी गिर रहे हैं। आंधी की स्पीड 70Km प्रतिघंटा तक पहुंच गई है। रविवार को प्रदेशभर में जबरदस्त बारिश हुई। वैशाख में सावन जैसी झड़ी लगी। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी।

MP Weather: अप्रैल के महीने में 125 साल बाद गिरा पानी

मई के पहले दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गर्मी में डिंडोरी, बालाघाट जबलपुर, मंडला और कटनी में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर में अप्रैल के महीने में 125 साल बाद पानी गिरा है। फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश में एक्टिव है और यह काफी स्ट्रॉन्ग है। इस कारण प्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।

MP Weather : इन जिलों में बारिश का अलर्ट

शहडोल, भोपाल, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

MP Weather : भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट

डिंडोरी, बालाघाट,जबलपुर, मंडला, और कटनी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।नर्मदापुरम-चंबल संभाग के साथ धार, इंदौर, ग्वालियर, गुना, भोपाल, दतिया, शिवपुरी, सागर, उज्जैन और शाजापुर में ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन तेज बारिश होने का अनुमान है। इनमें 2 और 4 मई को तेज बारिश होगी, जबकि 1 और 3 मई को हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट