Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Menstrual Leave: सरकार ने किया एलान, केरल में पीरियड्स में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी

Menstrual Leave For Student: केरल सरकार (Kerala) ने अपनी तरह के पहले निर्णय में कहा है कि वह उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म (माहवारी) में छुट्टी प्रदान करेगी. कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) द्वारा अपनी छात्राओं का मासिक धर्म (Periods) की छुट्टी प्रदान करने से सीख लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कहा कि सरकार ने विभाग के दायरे में आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में इसे लागू करने का फैसला किया है.

All universities in Kerala to have CUSAT model 'menstrual leave': Minister  Bindu

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा, “एसएफआई (SFI) के नेतृत्व वाले छात्र संघों की मांगों के बाद CUSAT में पीरियड्स की छुट्टी को मंजूरी दी गई थी. अब सरकार पीरियड्स के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसे शुरू करने पर विचार कर रही है.”

Menstrual leave: Why some companies are offering time off for periods - The  Washington Post

कोचीन विश्वविद्यालय के फैसले की सराहना

गौरतलब है कि हाल ही में केरल के प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी है. स्वायत्त विश्वविद्यालय, सीयूएसएटी में विभिन्न वर्गों में 8,000 से अधिक छात्र हैं और उनमें से आधे से अधिक लड़कियां हैं. कोचीन विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए अब केरल सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए यह फैसला लिया है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म की छुट्टी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.”

पहली बार लिया गया ऐसा फैसला

हाल ही में कोचीन विश्वविद्यालय के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह केरल में पहली बार है कि किसी शैक्षिक केंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म की छुट्टी दी है. अब छात्राओं के लिए 73% उपस्थिति अनिवार्य की गई है. छात्राओं को 2 फीसदी की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट