Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हुड़दंगी यात्री ने खोल दिया Indigo की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट

नई दिल्ली: चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक शख्स के इमरजेंसी गेट खोलने की वजह से हड़कंप मच गया. ये मामला 10 दिसंबर का बताया जा रहा है जिसमें एक शख्स ने लोगों में डर पैदा करते हुए अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया था. इसके बाद प्रेशराइजेशन जांच की गई औऱ फिर फ्लाइट ने उड़ान भरी. इस मामले में अब डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं. डीजीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा, एक यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6E की उड़ान 6E-7339 में यात्रियों के बीच डर पैदा करते हुए इमरजेंसी गेट खोल दिया। इसके तुरंत बाद प्रेशराइजेशन जांच के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी।

IndiGo launches direct flights between Indore and Chandigarh

इससे पहले इंडिगो की एक फ्लाइट में छेड़छाड़ की खबर भी सामने आई थी। दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की गई थी। बिहार के तीन यात्रियों ने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट भी की। तीनों अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे। घटना 8 जनवरी की रात की है। आरोपी शराब पीकर इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में चढ़े थे. रात दस बजे दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद दो को एयरपोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. सीआईएसएफ ने नितिन और रोहित को पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है, जबकि पिंटू नाम का एक युवक फरार हो गया है. आरोपियों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराई गई है, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है. तीनों वैशाली के रहने वाले बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट