Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महानिदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निर्देशानुसार आरटीसी बड़वाह मे मेगा वृक्षारोपण किया गया।

महानिदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निर्देशानुसार आरटीसी बड़वाह मे मेगा वृक्षारोपण किया गया।

विपिन जैन/बड़वाह :-महानिदेशक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निर्देशानुसार आरटीसी बड़वाह मे मेगा वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के कमांडेंट श्री ईला चंद्र पांडेय के नेतृत्व मे 600 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया तथा कमांडेंट महोदय ने बताया कि भारत सरकार पर्यावरण को लेकर जो नीति अपना रही है उसी दिशा में चल कर आज मेगा वृक्षारोपण करके एक छोटी सी पहल शुरू की है उन्होंने बताया कि अगर वृक्ष हैं तो हम हैं और आज के दौर में बदलती जलवायु तथा आने वाले संकट चाहे बाढ़ हो या सुखा सभी का कारण पेड़ों की कमी है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाने चाहिए व बचाने चाहिए ।

आज क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में सभी बल सदस्यों, प्रशिक्षणार्थियों व आरटीसी संरक्षिका सदस्यों ने मिलकर मेगा वृक्षारोपण किया है। इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान, श्री एम आई रहमान सीएमओ,श्री किरन पाल सिंह सैनी उप समादेष्टा, अक्षय उपाध्याय सहायक समादेष्टा ,आशीष कुमार सहायक समादेष्टा, नीरज कुमार सहायक समादेष्टा व अन्य अधिकारी गण तथा सभी बल सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट