Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय बड़वाह में निकाली गई जन जागरूकता रैली

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय बड़वाह में निकाली गई जन जागरूकता रैली

विपिन जैन/बडवाह – जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय कुछ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई

यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ. मंगला ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ पर्यावरण दिवस पर समाज कार्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन महाविधालय से किया गया जिसमें एम एस डब्ल्यू, एन एस एस और एन सी सु के विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाओ के नारे लगाए और जगह जगह रैली के माध्यम से दुकानों पर जाकर दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने व सामान लाने ले जाने के लिए कपड़े की थैली का उपयोग करने की सलाह दी गई

विद्यार्थियों ने राह चलते राहगीरों को भी पर्यावरण से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया वृक्षारोपण करके हम पर्यावरण को केसे बचा सकते हैं इस बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए एवं विश्व को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया साथ ही प्राध्यापकों ने पॉलिथीन, ओजोन गैस एवं प्रदुषण फैलाने वाले प्रदार्थों के उपयोग को कम करने कि सलाह दी विधार्थियों द्वारा रेली के दौरान पुरे मार्ग पर दुकानदारों एवं रहवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व बताते हुए श्लोगन एवं नारे लगाए गए

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट