Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेडलवीर नीरज चोपड़ा बोले- हर दिन एक जैसा नहीं होता, गोल्ड की भूख बनी रहेगी…

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि आज की कंडीशन मुश्किल थीं। जेवलिन थ्रो फाइनल के बाद नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन एक जैसा नहीं होता। तीन थ्रो फाउल भी हो गए। नीरज ने कहा कि हर बार गोल्ड आए, ऐसा संभव नहीं.. पर मैं कोशिश नहीं छोड़ूंगा।

नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की आज मेरे लिए कंडीशन मुश्किल थीं। हवा सही नहीं थी। मेरे 3 थ्रो अच्छे गए। 3 थ्रो फाउल थे। एंडरसन ने कंडीशंस का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। उसने बेहतर प्रदर्शन किया। हर एथलीट के लिए हर चैंपियनशिप अलग होती है। उसकी बॉडी अलग होती है। किसी से कंपेरिजन करना ठीक नहीं है। इसी के साथ कहा की पूरे देश को उम्मीद रहती है। हर बार सभी सोचते हैं कि गोल्ड मेडल आएगा। लेकिन, ऐसा होता नहीं है। हर दिन अलग होता है। हर चैंपियनशिप अलग होती है। हर बार गोल्ड आए ऐसा नहीं हो सकता। अप-डाउन चलता रहता है। एक एथलीट के लिए ऐसा ही होता है। मैं कोशिश करना नहीं छोड़ूंगा और देश के लिए बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करूंगा। वहीं नीरज ने एक वीडियो सिल्वर जितने के बाद देशवासियो और अपने फैन्स के लिए भी बनाया। आइये सुनते है नीरज ने क्या कहा।

नीरज के सिल्वर जितने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया में बधाईयां देने लगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह पल खास है। वहीं ओलिंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीतते ही उनके पिता के आंसू निकल आए और मां झूमने लगीं और गांव के लोग लड्डू बांटने लगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट