Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिक्षक भर्ती घोटालाः ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिन की ED रिमांड, करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हुई गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। शिक्षक भर्ती घोटाले में चटर्जी को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने उनसे 24 घंटे तक पूछताछ की थी। पार्थ के साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की थी। ईडी ने मंत्री पार्थ को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट कराया था। इसके बाद जांच एजेंसी के कोलकाता आॅफिस ले जाकर उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। दोपहर में ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी, जिसके बाद अदालत ने मुखर्जी को दो दिन के लिए जांच एजेंसी की रिमांड पर भेज दिया। मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विधानसभा में स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि किसी भी विधायक की गिरफ्तारी की सूचना स्पीकर को देना एऊ का कर्तव्य है। अभी तक मुझे पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है। मुझे सूचना दिए बिना उन्हें गिरफ्तार करना गलत है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट