Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election: मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा सीट, जिस पर 46 साल से डॉक्टर ही विधायक

MP Election: मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा सीट, जिस पर 46 साल से डॉक्टर ही विधायक

MP Election News: मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा सीट सांची है। खास बात है कि इस सीट के गठन से अब तक डॉक्टर ही विधायक रहे हैं। इस सीट से 46 वर्षों से जो भी विधायक चुना गया, उसका पेशा डॉक्टर ही होता है।

बीजेपी (BJP) से डॉ. गौरीशंकर शेजवार (Dr. Gaurishankar Shejwar), कांग्रेस (Congress) से डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary ) ने ही आमने-सामने का चुनाव लड़ा था। सांची सीट से डॉक्टर चुने जाने का सिलसिला 1977 से शुरू हुआ, लेकिन उपचुनाव बाद से सांची (Sanchi) विधानसभा की राजनीति का नया स्वरूप दिखा। वर्तमान विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद BJP के बड़े नेताओं में प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) को गिना जाने लगा। वहीं, वर्षों से बीजेपी (BJP) का किला बरकरार रखने वाले डॉ. गोरी शंकर शेजवार (Dr. Gori Shankar Shejwar) का कॅरियर इस सीट से समाप्त हो गया।

63 हजार वोटों से मात दी

2018 में बीजेपी ने गौरीशंकर शेजवार (Dr. Gori Shankar Shejwar) के स्थान पर उनके बेटे मुदित शेजवार को मैदान में उतारा था। डॉ. प्रभुराम ने मुदित को हराया। 2020 में सिंधिया खेमा बीजेपी में शामिल हुआ, जिससे कांग्रेस सरकार गिर गई। सिंधिया के साथ प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) भी बीजेपी में आ गए। डॉ. प्रभुराम ने उपचुनाव लड़ा और उनके सामने कांग्रेस डॉ. प्रत्याशी नहीं दे पाई। तब प्रभुराम (Prabhuram Choudhary) ने कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को 63 हजार वोटों से हराया था।

इस बार डॉक्टर बनाम डॉक्टर मुकाबला

इस विधानसभा चुनाव में फिर सांची का चुनाव डॉक्टर बनाम डॉक्टर हो रहा है। इस बार बीजेपी (BJP) से वर्तमान विधायक प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) और कांग्रेस से डॉ. जीसी गोतम (Dr. GC Gautam) को मैदान में हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट