Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, दर्जनभर जिलों में पारा 15 जिलों से नीचे

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, दर्जनभर जिलों में पारा 15 जिलों से नीचे

MP Weather Forecast: उत्तर भारत की ओर से आ रहीं सर्द हवाओं से मध्य प्रदेश में सिहरन बढ़ रही है। शनिवार को प्रदेश में सबसे कम 13.2 डिग्री तापमान मंडला में रहा। मंडला समेत 12 शहरों दतिया, गुना, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, बैतूल, नौगांव, रीवा, मलाजखंड एवं उमरिया में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रहा। भोपाल में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम का मिजाज अभी इसी तरह बना रहने की संभावना है।

मौसम(Weather) विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। वातावरण में नमी काफी कम रहने से मौसम(Weather) पूरी तरह से शुष्क है। इससे रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का सिलसिला बना है। वर्तमान में दिन में तो हवा का रुख कभी पश्चिमी तो कभी दक्षिणी हो जाता है, लेकिन शाम ढलते हवा का रुख उत्तरी हो जाता है। उत्तर भारत की तरफ से आने वाली सर्द हवा के कारण ही पूरे प्रदेश में सिहरन बढ़ने लगी है। इस तरह का सिलसिला अभी बना रहने की संभावना है।

एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय हो गया है। इसके आगे बढ़ने के बाद उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आ सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट