Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023 : सतना में करोड़ों रुपए के हीरे और सोने बरामद, चुनावी माहौल इतने आभूषण की बरामदगी की क्या है कहानी

MP Election 2023 : सतना में करोड़ों रुपए के हीरे और सोने बरामद, चुनावी माहौल इतने आभूषण की बरामदगी की क्या है कहानी

MP Election 2023 News Satna News:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(Election) को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिसिंग बढ़ी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। इस बीच सतना जिले के नागौद इलाके से 5.25 करोड़ रुपए के गहने बरामद हुए हैं। नागौद थाना पुलिस और विधानसभा चुनाव(Election) के मद्देनजर गठित एसएसटी टीम ने हीरे और सोने से बने जेवरात जब्त किए हैं। जेवर मध्य प्रदेश शासन लिखी कार से ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने दो युवतियों समेत 4 लोगों को दबोचा है।

कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा था

पुलिस का कहना है कि सतना-पन्ना की सीमा स्थित ग्राम माड़ा में चुनाव के मद्देनजर स्थापित एसएसटी जांच नाके में कार नंबर एमपी 04 सीजेड 0779 की तलाशी में हीरे और सोने से बनी करोड़ों की ज्वेलरी बरामद की गई है। कार में दो युवतियों और ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। सभी भोपाल से रीवा जा रहे थे। कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा था।

भोपाल के रहने वाले हैं गिरफ्तार सभी लोग

गिरफ्तार लोगों की पहचान संदीप सिंह चौहान निवासी भोपाल, पूजा बागरी निवासी भोपाल, संगीता सोनी भोपाल के रूप में हुई है। जांच और पूछताछ में कार सवार लोग ज्वेलरी के संबंध में वैधानिक दस्तावेज नहीं दे पाए। पुलिस जांच नाके से चारों को नागौद थाना ले आई। सूचना पर एसडीएम एपी द्विवेदी और एसडीओपी भारतेंदु शर्मा भी नागौद थाना पहुंचे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट