Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर पत्नी से रेप और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री और गमधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी पत्नी ने उन पर दुष्कर्म, घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने जबलपुर में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद नौगांव थाने में रात को उन पर दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उमंग सिंघार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उनसे उमंग सिंघार ने  शादी से पहले शादी करने का झांसा देकर उनकी मर्जी के खिलाफ उनके साथ दुष्कर्म किया है. चार महीने पहले ही उमंग सिगार की आरोप लगाने वाली महिला से शादी हो चुकी है. ऐसे में फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

उनकी पत्नी ने दी गई शिकायत में बताया है कि उमंग ने उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. पुलिस ने एमएलए के खिलाफ धारा 376,377,498 ए सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया है. इस मामले में जिले के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर विधायक उमंग सिगार के खिलाफ दुष्कर्म सहित मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 48 वर्षीय सिघार मध्य प्रदेश विधानसभा में गंधवानी विधानसभा से विधायक हैं और पूर्व सीएम कमलनाथ की सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट