Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान, पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है

जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान, पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है

विपिन जैन/बड़वाह – जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान,पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है। किंतु बड़वाह के प्राचीन नागेश्वर मंदिर में स्थित गोपाल मंदिर के संत श्री हनुमान दास जी महाराज की प्रेरणा ने माह में एक बार पूर्णिमा पर नर्मदा जी की एक और स्तुति करने का सौभाग्य दे दिया है। बीते कुछ माह से सन्त हनुमान दास जी के भक्तों ने अब हर पूर्णिमा पर माँ नर्मदा जी की महाआरती नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा जी के उत्तर तट पर प्रारम्भ की है।

माँ गंगा जी की आरती की ही तरह भक्तों व वेदपाठी ब्राह्मणो द्वारा सुसज्जित मंचो से माँ नर्मदा जी की भव्य संगीतमय महाआरती रात्रि में 8 बजे की जाती है। इस महाआरती में हर माह पूर्णिमा पर माँ रेवा के भक्तों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। इस माह भी 4 जून रविवार को पूर्णिमा पर महाआरती के आयोजन को लेकर भक्तों ने तैयारी प्रारम्भ कर दी है। सभी भक्तों ने नगर के धर्मालुओं से आह्वान किया है कि पूर्णिमा पर होने वाली इस महाआरती में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेवे। भक्तों ने निवेदन किया है कि गंगा जी की आरती के दर्शन के लिए हमे सेकड़ो किलोमीटर दूर जाकर पुन्यभागी बनना पड़ता है।

जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान,पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है
जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान,पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है
जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान,पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है
जीवन दायिनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट के रहवासी अभी तक स्नान,पूजन का पुण्यलाभ ही लेते रहे है

किंतु जीवनदायिनी व मोक्षदायिनी माँ नर्मदा जी की महाआरती व पूजन में शामिल होने के लिए हमे संत श्री हनुमान दास जी की प्रेरणा से हमे अपने ग्रह क्षेत्र में ही मिल रहा है। अगर पूरे नगर की सहभागिता इस आयोजन को मिल जाये तो यह धार्मिक आयोजन भी हम नर्मदा क्षेत्र वासियो के लिए एक अनुपम धार्मिक समागम हो सकता है। अतः सभी आयोजक भक्तों ने श्रद्धालुओं से महाआरती में शामिल होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट