Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोकायुक्त ने निगम के रिश्वतखोर अधिकारी और महिला क्लर्क को रंगे हाथों दबोचा

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने इंदौर नगर निगम के जनकार्य विभाग के अधीक्षक और महिला क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ये दोनों एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी के संचालक से गार्डन बनाने का बिल पास करने के बदले ये रिश्वत वसूल रहे थे। लोकायुक्त की 10 दिन के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

दरअसल इंदौर नगर निगम के जनकार्य विभाग में पदस्थ अधीक्षक विजय सक्सेना और महिला क्लर्क हेमालि वैध को लोकायुक्त ने उस वक़्त रंगे हाथों दबोच लिया, जब वह कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेकर उसे अलमारी में रख रहे थे। बतादें कि बिजासन टेकरी पर पिछले 3 सालों से उद्यान डवलपमेंट का काम चल रहा है। इस काम का ठेका नगर निगम ने रूद्र कंस्ट्रक्शन के धीरेन्द्र चौबे को दिया था। उद्यान का काम पूरा हो गया था, जिसमें 9.50 लाख का अंतिम बिल का भुगतान नगर निगम को करना था। लेकिन उसके बाद भी उनका बिल पास नहीं हुआ। बिल पास कराने के लिए चौबे को विभाग में कई बार चक्कर लगाना पड़ा।

लोकायुक्त के एक ट्रेप दल का गठन किया गया।

अधीक्षक विजय सक्सेना ने बिल पास करने के बदले में तीन प्रतिशत कमीशन की मांग रिश्वत के तौर पर कर दी। इस पर चौबे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सव्यसांची सर्राफ से कर दी। लोकायुक्त ने मामले के सत्यापन के लिए निगम अधिकारी से बातचीत की रिकार्डिंग करवाई। जब शिकायत की पुष्टि हुई तो लोकायुक्त के एक ट्रेप दल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व करने के लिए डीएसपी प्रवीण बघेल को नियुक्त किया गया।

डीएसपी ने इस तरह बनाई राजनीति

डीएसपी प्रवीण बघेल ने योजना बनाकर ठेकेदार को रवाना किया। इसी दौरान निगम अधिकारी सक्सेना ने रिश्वत लेने के लिए ठेकेदार को अपने दफ्तर में ही बुलवा लिया, और रिश्वत देने के लिए महिला क्लर्क की तरफ इशारा कर दिया। महिला क्लर्क हेमालि वैद्य ने 25 हजार रूपये बतौर रिश्वत लेकर अपनी विभागीय अलमारी में रख दिए। मौके पर खुफिया तौर पर मौजूद लोकायुक्त दल ने तत्काल महिला और विजय सक्सेना को हिरासत में लेकर रिश्वत के पैसे जब्त कर लिए। पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर एमजी रोड थाने पहुंच गई। लोकायुक्त ने की विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट