Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट जारी, भारत को मिला ये स्थान

दुनिया में सबसे अधिक पावरफुल किस देश का पासपोर्ट है? अगर ये सवाल किसी आम व्यक्ति से पूछा जाए तो शायद उसका जवाब अमेरिका, चीन या रूस हो। जाहिर सी बात है इन देशों को शक्तिशाली देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है, लेकिन पावरफुल पासपोर्ट के लिए सिर्फ शक्तिशाली होना ही काफी नहीं होता है। हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है। उसमें सबसे पावरफुल पासपोर्ट वाले देश में पहला स्थान जापान को मिला है। 

विश्व के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची जारी हो गई है. लंदन की फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने साल 2023 के लिए जारी की इस सूची में सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट की जानकारी दी है.

Global Passport Rank 2022: दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है पाकिस्तान  का जानिए कहां है भारत - Global passport rank 2022 the henley passport index  pakistani passport fourth worst in the world

ग्लोबल पासपोर्ट की इस लिस्ट में 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया है जिससे 227 देशों में सफर किया जा सकता है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दिए गए डाटा के आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है.

Global Passport Ranking, 2022 - CEOWORLD magazine

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है. इसके बाद दूसरा नंबर सिंगापुर और साउथ कोरिया का है. जर्मनी और स्पेन इस लिस्ट में तीसरे नबंर पर हैं

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स और ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2021 में भारत को  क्रमशः 84 एवं 87 वां स्थान मिला - Magical Taiyari

वहीं चौथे नंबर पर फिनलैंड, इटली और लक्समबर्ग हैं. लक्समबर्ग यूरोप का एक छोटा सा देश है. 2,586 स्कवायर किमी में फैले इस देश की जनसंख्या मात्र 6.4 लाख है. पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन हैं.

India improves global passport rank, Japan-Singapore top list, Pakistan  among worst - The Economic Times

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक 2023 में भारत की रैंक 85वीं है. वहीं इस रैंकिंग में पड़ोसी देश भूटान 90 नंबर पर है. वहीं चीन का नंबर इसमें 66वां और बांग्लादेश 101वें पायदान पर है.

Passport Ranking: दुनिया में सबसे ज्यादा 'पावरफुल' है UAE का पासपोर्ट,  न्यूजीलैंड नंबर 2 पर, जानिए भारत पाकिस्तान की रैंक | global passport  ranking list released UAE ...

आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान का इस सूची में भी बेहद खराब नंबर है. पाकिस्तान को इस इंडेक्स में 106 रैंकिंग दी गई है. पाकिस्तान से अच्छा पासपोर्ट नेपाल का है जो कि 103 नंबर पर है. पाकिस्तान के नीचे सीरिया, इराक और सबसे आखिरी नंबर पाकिस्तान का है.

भारत को मिला ये स्थान

Powerful Passport: दुनिया में पहले से ज्यादा ताकतवर हुआ भारत का पासपोर्ट,  जानिए पासपोर्ट का पूरा इतिहास - World's Most Powerful Passports in  2022:henley passport index india rank ...

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट 2023 की सूची में भारत को 85वें स्थान पर रखा गया है। भारत के लोग दुनिया भर के 59 देशों में वीजा फ्री घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट