Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Swami Vivekananda Jayanti: ‘उनके विचार हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे’, स्वामी विवेकानंद जयंती पर पीएम मोदी बोले

PM Pays Tribute To Swami Vivekananda: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श देशवासियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

स्वामी विवेकानंद के बारे में 8 बातें | Swami Vivekananda Introduction

स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम लगभग चार बजे कर्नाटक के हुब्बल्ली में 26वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उदघाटन करेंगे। इस वर्ष महोत्‍सव का विषय विकसित युवा-विकसित भारत है. ये कार्यक्रम राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर आयो‍जित किया जाता है जो स्‍वामी विवेकानंद की जंयती पर उनके विचारों, शिक्षा और योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है.

Swami Vivekananda: 5 things you must know - India Today

राष्‍ट्र के प्रतिभावान युवाओं को सशक्‍त और राष्‍ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करना महोत्‍सव का प्रमुख उद्देश्‍य है. इसके तहत एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत की भावना के अनुरूप देश की विविधतापूर्ण संस्‍कृति को एक मंच पर लाया जाता है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था.

Swami Vivekananda: The socialist who did not follow Marx

युवाओं को सशक्त बनाने का था उद्देश्य

स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण के लिए योगदान दे सकता है. उनका कहना था कि युवाओं के सामर्थ्य का सही जगह और सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए . वे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देते थे.

King Charles III - Prime Minister Narendra Modi speaks with King Charles  III of United Kingdom - Telegraph India

उन्होंने हमेशा से युवाओं से यह अपील की कि उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर कड़ा प्रयास करना चाहिए ताकि वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाए. विवेकांनद हमेशा कहते थे कि उनका विश्वास युवा पीढ़ी, आधुनिक पीढ़ी में है.वे सिंह की भांति सभी समस्याओं से लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट