Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Auto Expo 2023: शाहरुख खान ने लॉन्च की हुंडई की EV आयनिक-5, फुल चार्ज पर चलेगी 631 KM

नई दिल्ली। बुधवार को इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो गया है। हुंडई ने Ioniq 5 EV कार लॉन्च की है। शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे शाहरुख खान, जो हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 को लॉन्च करने पहुंचे थे। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की इस प्रीमियम कार में 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज ​मिलेगी।

Auto Expo 2023: Shahrukh Khan ने लॉन्च की Hyundai IONIQ 5, जानें इसके  फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और दाम - auto expo 2023 shahrukh khan launched hyundai  ioniq

कंपनी का कहना है कि आयनिक-5 को केवल 18​ मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए 350kW का डीसी चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए रखी है, जो वैरिएंट के हिसाब से बढ़ सकती है। Ioniq 5 का एक्स्टीरियर काफी आकर्षक है। इसे शार्प लाइन, फ्लैट सरफेस और हाईली-रैंक्ड विंडस्क्रीन से सजाया गया है। इसमें दिए गए 20 इंच के अलॉय व्हील और टर्बाइन जैसे व्हील्स के डिज़ाइन इसके साइड लुक को बेहतर बनाते हैं।

टेस्टिंग के दौरान दिखी Hyundai Ionic 5 Electric SUV, 301bhp

Ioniq 5 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक सपाट फर्श, फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंट्रल कंसोल दिया गया है।इसके इंटीरियर में सस्टेंनेबल मैटीरियल और रिसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड के लिए बायो-पेंट का भी इस्तेमाल देखने को मिलता है। Ioniq 5 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले और ADAS जैस फीचर्स को शामिल किया गया है।

Hyundai Ioniq5: Hyundai launches its popular EV Ionic 5, will run 631km on  single charge

इसके अलावा, इसमें 3.6kW के आउटपुट के साथ व्हीकल-टू-लोड फंक्शन भी मिलता है जो लैपटॉप, फोन और अन्य बिजली के उपकरणों को पावर-अप कर सकता है। एक्सटर्नल पावर आउटपुट के लिए इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं, एक पीछे की सीटों के नीचे स्थित है और दूसरा चार्जिंग पोर्ट बाहर की तरफ दिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट