Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में LGBTQ+ समुदाय की नो एंट्री, कोलकाता ब्रांच ने कही यह बात

Virat Kohli: पाकिस्तान से हार और उसके बाद वर्ल्ड कप T-20 से बाहर होने के बाद विराट कोहली अब एक दिलचस्प वजह से कुछ लोगों के निशाने पर आ गए हैं। विराट कोहली पर अपने रेस्टोरेंट LGBTQ+ समुदाय के लोगों को एंट्री नहीं देने का आरोप लगाया गया है।

रेस्टोरेंट वन8 कम्यून का मामला

विराट कोहली का रेस्टोरेंट वन8 कम्यून इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर निशाना साध रहे हैं। आरोप है कि रेस्टोरेंट वन8 कम्यून में LGBTQ+ समुदाय की एंट्री को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली को आड़े हाथ ले लिया है। वहीं इस मामले में अभी तक विराट कोहली की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यस, वी एक्ज़िस्ट ने इंस्टाग्राम पर रखी बात

विराट कोहली के One8 Commune रेस्टोरेंट की पुणे, दिल्ली और कोलकाता में ब्रांचेस हैं। ‘यस, वी एक्ज़िस्ट’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर यह बात कही है। इसमें आरोप लगाया गया है कि LGBTQ+ की विराट के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है। पोस्ट में कहा है कि हमने 2 सप्ताह पहले मैसेज किया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। जब हमने रेस्टोरेंट की पुणे ब्रांच से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में केवल सिसजेंडर, विषमलैंगिक जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूहों की ही एंट्री है. समलैंगिक जोड़े या समलैंगिक पुरुषों के समूहों की एंट्री नहीं है। हालांकि रेस्टोरेंट की दिल्ली ब्रांच ने इसका जवाब देना उचित नहीं समझा, लेकिन कोलकाता ब्रांच ने कहा कि यहां पर सबकी एंट्री है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट