Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने कबूला इस्लाम, ट्वीट कर कही यह बात

जेद्दाह: सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम कबूल कर लिया है। ब्रिटिश कौंसुल जनरल ने ट्विटर पर खुद अपनी बात रख कर इस बात का खुलासा किया।

सैफ-अशर रख लिया नाम

ब्रिटिश कौंसुल जनरल ने अपना नाम बदलकर अब सैफ-अशर रख लिया है और ट्विटर पर मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। सोशल मीडिया पर राजनयिक अशर की मदीना यात्रा वाली तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। सैफ-अशर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़कर मैं बहुत खुश हूं।’

अल नवाबी मस्जिद का फोटो किया शेयर

तस्वीर में सैफ-अशर मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिखाई दे रहे हैं। अशर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए मुझे यकीन है कि यह संख्या और बढ़ेगी।

इस्लाम अपनाने वाले दूसरे राजनयिक

यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ब्रिटिश राजनयिक ने इस्लाम अपनाया हो। इससे पहले सऊदी अरब में ब्रितानी राजनयिक कॉलिस ने भी इस्लाम अपनाकर साल 2016 में हज यात्रा की थी। उस वक्त कॉलिस ने कहा था, ’30 सालों तक मुस्लिम समुदायों के बीच रहने के बाद और हुदा से शादी से ठीक पहले मैंने इस्लाम कबूल लिया।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट