Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hardik Pandya: पांच करोड़ रुपये की दो घड़ियों को लेकर सुर्खियों में हार्दिक पांड्या, ट्वीट कर दी ऐसी सफाई

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी बेशकीमती घड़ियों को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी करोड़ों रुपए मूल्य की घड़ियों के जब्त होने की खबर है। वहीं इस मामले में हार्दिक पांड्या का कहना है कि उन्होंने खुद कस्टम डिपार्टमेंट को घड़ियां सौंपी है।

कस्टम डिपार्टमेंट ने जब्त की घड़ियां

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से ज्यादा इस वक्त अपनी विदेशी बेशकीमती घड़ियों को लेकर चर्चा में है। खबरों के मुताबिक दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हार्दिक की दो घड़ियों को कस्टम डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया। इन दोनों घड़ियों की कीमत पांच करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं इस मामले में हार्दिक पांड्या का कहना है कि घड़ियां जब्त नहीं की गई है बल्कि उन्होंने स्वयं उनको सौंपा है और उनकी कीमत पांच करोड़ नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपए है।

घड़ियों का नहीं था बिल

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक के पास घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने इसको अपने सामान में इसका खुलासा भी नहीं किया था। इसके बाद मंगलवार को हार्दिक ने ट्वीट कर बयान जारी किया और कहा कि उन्होंने लिखा, ’15 नवंबर की सुबह-सुबह मैं दुबई से जब लौटा तो अपना सामान उठाने के बाद मैं खुद कस्टम काउंटर पर गया, उन चीजों को डिक्लेयर करने, जो मैं वहां से लेकर आया था और जरूरी कस्टम ड्यूटी भरी मैंने। सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट