Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lata Mangeshkar Birthday: लता मंगेशकर इस शख्स से करती थी बेहद प्यार | 36 भाषाओं में 50 हजार गाने गए, गिनीज बुक में नाम

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar Birthday: फिल्म से हटा दिया गया था स्वर कोकिला का पहला गाना

Lata Mangeshkar: भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की आज जयंती है। गायिका का 80 साल का सिंगिंग कॅरियर रहा। इन्होंने 36 भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दी। करीब 30 हजार गानों को सुर से सजाया। उनका नाम गिनीज बुक दर्ज है। रोचक बात है कि लता मंगेशकर जब गाती थीं तो उनकी मां डांटकर भगाती थीं। घर की रसोई में मां के काम में हाथ बंटाने के दौरान महिलाओं को लता जी गाकर सुनाती थीं, जिस पर मां उन्हें डांटकर भगा देती थीं। उनका मानना था कि लता के कारण महिलाओं का समय बर्बाद होता है। लता जी ने 1942 में कॅरियर की शुरुआत की थी। फिल्म महल के गाना आएगा आने वाला गाया था।

Lata Mangeshkar Birthday: लता जी ने पिता से संगीत सीखा था। पहली बार मंच पर गाने पर उनको 25 रुपए मिले थे। वह इसे पहली कमाई मानती थीं। वहीं, उन्होंने 13 साल की उम्र में फिल्म पहिली मंगलागौर में एक्टिंग भी की थी। उन्होंने 1942 में मराठी फिल्म किती हसाल में गाना नाचू या गड़े खेलू सारी मनी हौस भारी गाया था।

फिल्म रिलीज होने पर उनको पता चला की गाना फिल्म में है ही नहीं। लता जी ने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में आखिरी गाना गाया था। फिल्म का क्लासिक गाना लुका छुपी को सुरीली आवाज दी थी। लता जी ने फिल्म रंग दे बसंती के अलावा ‘वीर-जारा’ के कई गाने गाए थे। इनमें-तेरे लिए हम हैं जिए, ऐसा देस है मेरा, हम तो भाई जैसे हैं, दो पल रुका ख्वाबों का कारवां शामिल हैं।

डूंगरपुर घराने के महाराजा राज सिंह से प्यार
Lata Mangeshkar Birthday: रिपोर्ट्स के अनुसार लता जी डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से बेहद प्यार करती थीं। महाराजा राज सिंह और लता के भाई हृदयनाथ से दोस्त थे। वैसे, इनका प्यार मुक्कमल नहीं हो सका। महाराजा ने पिता से वादा किया था कि वह आम घर की लड़की को बहू नहीं बनाएंगे, जिसे निभाया भी। दूसरी ओर लता जी ने शादी नहीं की।

खाने-पीने की शौकीन
Lata Mangeshkar Birthday: लता जी खाने-पीने की बहुत शौकीन थीं। कॅरियर के सुनहरे दिनों में भी रिकॉर्डिंग से पहले आइसक्रीम खाती थी। अचार, मिर्च आदि से परहेज नहीं किया। उन्हें केसर जलेबी काफी पसंद थी

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट