Mradhubhashi
Search
Close this search box.

#HimachalDisaster Kullu Landslide: हिमाचल के कुल्लू में भारी तबाही, ताश के पत्तों जैसे ढह गईं इमारतें, देखिए Viral Video

#HimachalDisaster Kullu Landslide

Kullu Landslide Video: हिमाचल के कुल्लू में भारी तबाही मची है। लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। दो जगहों पर बादल फटे (Cloudburst) हैं। अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन (Landslide) हो रहा है। वहीं, देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह बड़ी-बड़ी इतारतें ढह जा रहीं हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें हिमाचल प्रदेश में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शिमला के कृष्णा नगर जैसे ही मकान ढहने (Houses collapsed) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुल्लू के आनी उपमंडल के बस अड्डे के पास चार से अधिक मकान ताश के पत्तों की जमींदोज हो गए।

इनमें से दो भवनों में एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखा थी। मकान में दरारें आईं थी, जिसके बाद एक सप्ताह पहले दोनों शाखाओं को खाली कराकर दूसरी जगह ले जाया गया। इसके साथ ही मकानों में रह रहे किराएदारों की दुकान भी खाली कराई गई थी। गनीमत रही कि मकान को पहले ही खाली करा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकानों के ध्वस्त होने की सूचना पर प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन का कहना कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दो मकानों को पहले ही खाली कराया गया था। एक मकान को गुरुवार की सुबह खाली कराया गया।

उत्तराखंड में भी मची है भारी तबाही
इस साल मानसून आगमन के बाद उत्तराखंड में भी भारी तबाही मची है। प्रदेश के कई शहरों में लगातार भूस्खलन हुआ है। बादल फटने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जानमाल की भारी हानि हुई है। दो-तीन हफ्ते पहले ही यहां भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट