Mradhubhashi

Education Alert: अब साल में 2 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, विद्यार्थियों को रटने से छुटकारा का दावा

Education Alert: अब साल में 2 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, विद्यार्थियों को रटने से छुटकारा का दावा

Board Exam 2024: अब 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी। विद्यार्थियों को टॉप स्कोर बनाए रखने की मंजूरी दी जाएगी। बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपना नया कोर्स लांच किया है। मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मुताबिक नया पाठ्यक्रम ढांचा (NCF) बनाया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं को वर्तमान हाई स्टेक प्रैक्टिस से सरल बनाने के लिए परीक्षाओं में महीनों की कोचिंग और याद करने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय दक्षताओं की उपलब्धि का आकलन होगा।
छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सीमित समय सुनिश्चित करने के लिए साल में कम-से-कम दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। छात्र-छात्राएं उन विषयों में बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें उन्होंने पूरा किया है।

Education Alert: अब साल में 2 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, विद्यार्थियों को रटने से छुटकारा का दावा

सबसे अच्छा स्कोर वाली मार्कशीट दे सकेंगे

नए कोर्स के अनुसार 11वीं-12वीं में दो भाषाएं पढ़ाई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा अब रटने की तरीके को कम करने करके क्वालिटी शिक्षा पर फोकस रहेगा। एक साल में दोनों परीक्षाओं में विद्यार्थियों का जो स्कोर सबसे अच्छा होगा, वह उसे काउंट कराने के लिए किसी भी परीक्षा में अपनी मार्कशीट दे सकेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि नए कोर्से के जारी होने से संबंधित बोर्ड भी जल्द निर्देश जारी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट