Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला कर्मचारी ने इस सरकारी अधिकारी पर लगाया छेडछाड़ का आरोप

इंदौर। इंदौर के एक सरकारी महकमे में एक महिला कर्मचारी ने अपने विभाग के अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है । विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आबकारी विभाग में पदस्थ है महिला

इंदौर में आबकारी विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के अधिकारी कल्याण सिंह अलाव के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है । इस मामले में विजय नगर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है । महिला कर्मचारी का आरोप है की आरोपी अफसर उन पर संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। साथ ही उसके साथ में छेड़छाड़ भी की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि जहां पुरुषों को ड्यूटी पर भेजना था, वहां पर उन्हें भेजा। बेवजह उनका ट्रांसफर किया, प्रमोशन लिस्ट से नाम तक हटवा दिया।

परेशान महिला ने नौकरी छोड़ने का दिया आवेदन

पीड़ित महिला ने अफसर की इन हरकत से परेशान होकर बिना वेतन की छुट्टी ले ली , ताकि आरोपी से पीछा छूट सके। इसके बाद नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन दिया। आरोपी अफसर उन्हें नौकरी भी छोड़ने नहीं दे रहा था। वही अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बना रहा था। उन्हें धमकी दी कि नौकरी छोड़ने भी नहीं देगा, मांग नहीं मानी तो बर्खास्त भी करवा देगा।

सीएम शिवराज सिंह से की शिकायत

दफ्तर में अपने आवेदन के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि आरोपी ने कागजात रोक दिए हैं। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि महिला कर्मचारी ने प्रकरण दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर इस मामले में आगे कार्रवाई करेगी । साथ ही इस मामले में महिला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी न्याय की गुहार लगाई है । हालांकि पूरे मामले में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट