Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात

Sachin Tendulkar: मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सचिन ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना संक्रमित होने के बाद 47 साल के सचिन तेंदुलकर ने कहा, “हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैंने स्वयं को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।”

वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का जीता था खिताब

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब इंडिया लीजेंड्स के नाम किया था। इस टूर्नामेंट में सचिन इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें सचिन ने 30 रन बनाए थे। सचिन ने सात मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 233 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139 का रहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट