Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Khalistan: अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर हमला कर आग लगा दी, आतंकी की हत्या का बदला लिया

khalistan अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर हमला कर आग लगा दी, आतंकी की हत्या का बदला लिया

Khalistanis again attacked the Indian embassy in America, set it on fire, avenged the killing of the terrorist

Khalistan Attacked on Indian Embassy in America: खालिस्तानियों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास पर फिर हमला किया है। सिख फॉर जस्टिस (SFI) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि वे लोग भारतीय दूतावास का घेराव करेंगे। इसके अगले दिन दूतावास में आग लगा दी गई। वैसे, इसकी जानकारी FBI ने मंगलवार को सार्वजनिक की है।

Khalistan: बता दें पांच महीने भी खालिस्तानियों ने अमृतपाल की रिहाई की मांग को लेकर दूतावास का घेराव किया था। खालिस्तानी समर्थकों ने इस हमले का वीडियो भी शेयर किया है। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया। वीडियो में कहा गया है कि उन लोगों ने कनाडा में पिछले महीने मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया है।

हिंसा से ही हिंसा होती है उत्पन्न
Khalistan: अपने वीडियो में खालिस्तानियों ने कहा कि हिंसी से ही हिंसा उत्पन्न होती है। आतंकी निज्जर को पिछले महीने कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग में बाइक सवारों ने गोलियां मारी थीं। अब दूतावास पर हमले के बाद भारतीय एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। निज्जर की हत्या के बाद से आतंकी पन्नू अंडरग्राउंड है। भारतीय एजेंसी उसकी लोकेशन ढूंढ़ने में लगी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट