Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Alert: आज से मध्य प्रदेश के मौसम होगा बड़ा बदलाव, कल से मानसून की दूसरी बारिश का दौर शुरू होगा

mp weather alert 04 july 2023

MP Weather Update: There will be a big change in the weather of Madhya Pradesh from today, the second round of monsoon rains will start from tomorrow

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मंगलवार से नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसके बाद बुधवार से मानसून की दूसरी बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिन और रात का तापमान गिरेगा। 6 जुलाई तक ग्वालियर, चंबल संभाग में भारी बारिश के आसार हैं।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। 4 जुलाई यानी आज एक साइकोनिक सिस्टम एक्टिव होगा। अगर, यह स्ट्रॉन्ग निकला तो प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वरना हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। अभी मध्य उत्तर प्रदेश पर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। वहीं, एक मानसून द्रोणिका मप्र, ग्वालियर, सीधी होकर ओडिशा के बालासोर तक जा रही है। इसके अतिरिक्त केरल पर एक आफसोर टर्फ बना है। इस सिस्टम के कारण इंदौर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

सोमवार को तापमान बढ़ा
MP Weather Update: कुछ दिनों के बाद सोमवार को फिर शहरों के तापमान में वृद्धि हुई। भोपाल का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री, इंदौर 33.1 डिग्री, ग्वालियर 36.7 डिग्री, जबलपुर 36.3 डिग्री रहा। अधिकतर शहरों का तापमान 32 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान खजुराहो और नरसिंहपुर का रहा। यहां 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

देर से पर दुरुस्त आया मानसून
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने देर से दस्तक दी है। बिपरजॉय तूफान की वजह से करीब 10 दिन से मानसून ने प्रदेश में एंट्री मारी है। हालांकि अब तक 13 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। मानसून ने पूरे राज्य को कवर कर लिया है। अधिकतर शहरों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे किसानों को फसल की बुआई में काफी सुविधा हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट