Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर में होगी अब औद्योगिक क्रांति , इन कंपनियों ने जताई निवेश की इच्छा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले कई दशक से विकास की डगमगाती रेल गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। हाल ही में 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर पर पुरे देश कि नज़र बनी हुई है। चुनाव से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक की उठापटक का केंद्र बने हुए जम्मू कश्मीर को अब औद्योगिक उन्नति की सौगात प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश में कई बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए सामने आ रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर अब औद्योगिक क्रांति की और बढ़ता नज़र आ रहा है।

बड़ी कंपनिया कर सकती है निवेश

जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ और उधमपुर में अगले कुछ वर्षों में औद्योगिक विस्तार और क्रांति लाई जाएगी। इन जिलों में देशभर की कई बड़ी कम्पनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। और इसी के चलते कंपनियों ने 500 से 1000 कनाल ज़मीन की इच्छा ज़ाहिर की है। इन तीनों जिलों में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों का विस्तार करने के साथ नई औद्योगिक संपदाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे संभाग में रोजगार होगा जिससे आमजान की जेब में पैसा जायेगा और उससे उनकी आर्थिक क्षमता में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। साथ ही साथ सुख और समृद्धि में भी उन्नति देखने को मिलेगी।

15 परियोजनाएं चालू होने की संभावना

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जम्मू की निदेशक अनु मल्होत्रा ने बताया कि जम्मू संभाग के उक्त तीनों जिलों में नई भूमि की पहचान की जा रही है। विभाग नई औद्योगिक इकाइयां शुरू करने के लिए उक्त तीनों जिलों में 16 हजार कनाल की भूमि की पहचान कर रहा है। विभाग ने हाल ही में जम्मू संभाग में 1548 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं के लिए जम्मू संभाग में सांबा और कठुआ जिले में करीब एक हजार भूमि को आवंटित किया है।आवंटन के आदेश के साथ ही संबंधित कंपनियों को अगले तीन साल में यहां अपने प्लांट शुरू करने होंगे। इस समयावधि से यह साफ़ देखा जा सकता है प्रदेश अपने आप को सशक्त हुए समृद्ध बने के लिए कितना तत्पर है। नई औद्योगिक संपदाओं का विस्तार होने के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलना तय है।

उधमपुर में तलाशी जा रही हैं संभावनाएं

अगर हम बात करें संभाग में नई औद्योगिक संपदाओं की तो जिला उधमपुर में अधिक संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यहां बड़े पैमाने पर पहाड़ी क्षेत्र और राज्य भूमि पर इन संपदाओं का निर्माण करने का प्रस्ताव है। सांबा और कठुआ की तुलना में उधमपुर में अधिक से अधिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इससे आगामी कुछ सालों में उधमपुर में औद्योगिक क्षेत्र को अधिक बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार का सृजन होने के साथ स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। बरसो से रोज़गर की मार को सहन कर रही आबादी को अब राहत की सांस मिल रही है, विश्व की जन्नत कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर जिस सम्मान का हक़दार था, अब उसे वह प्राप्त होने जा रहा है। समय आ गया है की जनता के मायूस चेहरों पर खिलखिलाती मुस्कान बनी रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट