Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Narendra Modi Cabinet Reshuffle: निशंक, गंगवार और देबाश्री चौधरी का इस्तीफा, जानिए ताजा अपडेट्स

PM Narendra Modi Cabinet Reshuffle: नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल और विस्तार से पहले दिग्गजों की विदाई का दौर जारी है। नए मंत्रियों के शपथ लेने से पहले कुछ कद्दावर और रसूखदार मंत्रियों की मंत्रीमंडल से विदाई हो गई है।

संतोष गंगवार की हुई विदाई

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से इस्तीफा ले लिया गया है। रमेश पोखरियाल निशंक को लंबे समय से बीमार होने के चलते हटाया गया है। इसके साथ ही सदानंद गौड़ा ने भी इस्तीफे दे दिया है। आज शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

53 से बढ़़कर 72 हो सकते हैं मंत्री

मोदी कैबिनेट में 19 नए चेहरों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी। कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल संभावित मंत्रियों का पीएम आवास पर पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। भाजपा के अलावा सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्रीमंडल में जगह मिलने की संभावना है. इसमें सबसे पहला नाम लोक जनशक्ति के नेता पशुपति कुमार पारस और अपना दल की अनुप्रिया पटेल का है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट