Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Karnataka Polls Live: बीजेपी के 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Karnataka Polls Live बीजेपी के 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Karnataka Polls Live : बेंगलुरु। भारी मंथन के बाद बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 52 नए नाम हैं। ओबीसी से 32, एससी से 30 और एसटी से 16 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। 9 डॉक्टर, रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, 31 पोस्ट ग्रेजुएट और 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

लिस्ट जारी होने से पहले अहम बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे थे। पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे।

इसी बीच कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने मंगलवार को ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया। ईश्वरप्पा ने पिछले चार दशक में राज्य में पार्टी को मजबूत करने में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ज्ञात हो कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे। बीजेपी से पहले कांग्रेस 166 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कर्नाटक में 225 विधानसभा सीटें हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट