Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वकीलों को तीन महीने तक बिना काला कोट पहने पैरवी करने की छूट प्रदान करने की मांग

वकीलों को तीन महीने तक बिना काला कोट पहने पैरवी करने की छूट प्रदान करने की मांग

इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ,जबलपुर के अध्यक्ष और सचिव से मांग की है कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्म काल में अभिभाषकों को मध्यप्रदेश के जिला न्यायालयों और उनके अधीनस्थ न्यायालयों में बिना काला कोट पहने पैरवी करने की छूट प्रदान की जाये।

गौरतलब है कि विगत कई वर्षो से ग्रीष्म काल में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद,जबलपुर अभिभाषकों को 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक तीन माह तक बिना काला कोट पहने मध्यप्रदेश के जिला न्यायालयों और उनके अधीनस्थ न्यायालयों में पैरवी करने की छूट प्रदान करती रही है, लेकिन इस वर्ष छूट सम्बन्धित अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है।

इसलिए गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के अध्यक्ष और सचिव से मांग की है कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ,जबलपुर वकीलों /अभिभाषकों को 15 अप्रैल 2023 से 15 जुलाई 2023 तक बिना काला कोट पहने पैरवी करने की छूट प्रदान करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट