Mradhubhashi
Search
Close this search box.

KamalNath: मुझे कृषि और सहकारिता की सीख सुभाष यादव से मिली

KamalNath: मुझे कृषि और सहकारिता की सीख सुभाष यादव से मिली

KamalNath: पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की प्रतिमा अनावरण पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले-

KamalNath: कसरावद। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की जीत होगी। हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे। प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रुपए देंगे और गृहिणियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।

यह बात खरगोन जिले के सरवरदेवला गांव में मप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम पर सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मप्र के भविष्य की नई शुरुआत करेंगे। कमलनाथ ने स्व. सुभाष यादव को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैं और सुभाष यादव लगातार दस वर्ष तक साथ में सांसद रहे। मुझे कृषि और सहकारिता की सीख उनसे ही मिली थी। उन्होंने मुझे इसका ज्ञान दिया। अरुण यादव और सचिन यादव भी उनके रास्ते पर चलते हुए आपकी सेवा कर रहे हैं।

KamalNath: हरित क्रांति और विकास के अग्रदूत थे

KamalNath: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि मेरा स्व. सुभाष यादव और उनके परिवार से गहरा रिश्ता रहा है। हम दोनों ने मिलकर प्रदेश में विकास की एक नई शुरुआत की थी। स्व. सुभाष यादव हरित क्रांति और विकास के अग्रदूत थे। हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करेेंगे।

स्वागत भाषण देते हुए विधायक सचिन यादव अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि उनके पदचिह्नों पर चलते हुए हम कसरावद और निमाड़वासियों की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

KamalNath: इंदौर की घटना को लेकर अरुण यादव ने कांग्रेस नेताओं के स्वागत कार्यक्रम को मंच से स्थगित करते हुए सभी उपस्थितों से दो मिनट का मौन करवाते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत संत श्री कल्याणदासजी महाराज और सहकारी सूतमिल और शक्कर कारखाने की अध्यक्ष दमयंती सुभाष यादव और उनके परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट