Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Barwani News :कलेक्टर ने गांव-गांव पहुंच जाना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हाल, जिले में अब तक 80106 महिलाओं ने किए आवेदन

Barwani News :कलेक्टर ने गांव-गांव पहुंच जाना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हाल, जिले में अब तक 80106 महिलाओं ने किए आवेदन

Barwani News : बड़वानी | कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने शनिवार को अपने दौरे के दौरान जिले के इलाकों में पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत होने वाले ईकेवायसी एवं आवेदन लेने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

Barwani News इस दौरान कलेक्टर ने जिले के ग्राम चौकी एवं सागमाल में नेटवर्क की समस्या होने पर महिलाओं को आवेदन करने एवं ईकेवायसी की प्रक्रिया पूर्ण करने पर उनके कार्य की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि अगर दिल में काम करने का जज्बा हो तो कोई भी कार्य असंभव नही है।

Barwani News बहुत से कर्मचारी ऐसे है जो नेटवर्क एरिया में रहने के बाद भी आवेदन और ईकेवायसी के कार्य में रूचि नही ले रहे है, वहीं चौकी एवं सागमाल में नेटवर्क विहीन होने पर पहाड़ी पर जाकर महिलाएं आवेदन कर रही हैं। यह उनके कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

Barwani News महिलाओं को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं – कलेक्टर

इस दौरान कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, रोजगार सहायक, सीडीपीओ के हड़ताल पर होने के बाद भी पेसा मोबिलाईजर, आजीविका मिशन की दीदीयों, जन अभियान परिषद के सदस्यो, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों के प्रयासों से बड़वानी जिला मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की संख्या में प्रदेश के टाप-10 जिलों में शामिल है। इसका श्रेय कार्य करने वाले मैदानी अमले को ही जाता हैं।

मैदानी अमला ऐसे ही प्रयास करके कार्य करता रहा तो जिला जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवेदन करने आई महिलाओं को बताया कि अब उन्हे बैंक जाने की जरूरत नहीं है। वे शिविर में ही अपने आवेदन पत्र के साथ बैंक खाते की पासबुक, आधार एवं मोबाईल नंबर दर्ज करवाकर जाये। जिससे शाम को उनके आवेदन संबंधित बैंक को भिजवा दिये जायेंगे।

Barwani News बड़वानी में अब तक 80106 महिलाओं ने किए आवेदन

बतादें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में आवेदन भरने हेतु शिविर लगाये जा रहे है। 25 मार्च से 30 मार्च तक जिले की 7 जनपदों एवं 9 नगर निकायो में कुल 80106 महिलाओं के आवेदन पत्र आनलाईन दर्ज हो चुके है।

25 मार्च से 01 अप्रैल तक जनपद पंचायत बड़वानी में 7909, निवाली में 5907, पानसेमल में 8907, पाटी में 9257, राजपुर में 7795, सेंधवा में 15984, ठीकरी में 6997 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं। इसी प्रकार नगर पालिका बड़वानी में 3642, सेंधवा में 3716, नगर निकाय अंजड़ में 1718, खेतिया में 1612, निवाली में 1636, पलसूद में 836, पानसेमल में 1226, राजपुर में 1487 तथा ठीकरी में 1477 बहनों के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट