Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाराष्ट्र में एक सरपंच ने उड़ाए 2 लाख रुपए, विकास कार्यों में अधिकारियों की रिश्वत मांगने से नाराज थे सरपंच

महाराष्ट्र में एक सरपंच ने उड़ाए 2 लाख रुपए, विकास कार्यों में अधिकारियों की रिश्वत मांगने से नाराज थे सरपंच

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया परजमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति ने करीब 2 लाख रुपये के नोट उड़ा दिए।

दरअसल महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के गेवराई पायगा गांव के सरपंच मंगेश ने पंचायत समिति के सामने एक-एक कर 2 लाख रुपए के नोट हवा में उड़ा दिए। उन्होंने ऐसा इसलिए ऐसा करा क्यों कि पंचायत समिति के एक अधिकारी ने कुआं बनवाने के प्रस्ताव को मंजूर करवाने के नाम पर 12% की रिश्वत की मांग की थी इससे नाराज सरपंच ने 2 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अधिकारियों की रिश्वत मांगने से नाराज थे सरपंच

सरपंच मंगेश ने कहा कि पंचायत समिति के ऑफिस ने विकास के प्रोजेक्ट्स को मंजूर करने के लिए एक निर्धारित पर्सेंट में रिश्वत की रकम तय कर दी है। इससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जूनियर इंजीनियर गायकवाड़ और ग्राम रोजगार सेवक 1 लाख रुपए लेकर BDO के पास पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने उन पैसों को लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे तो 12% पैसा ही लेंगे। इसीलिए मैं खुद आज यहां 2 लाख रुपए लेकर आया था।

सरपंच बोले- जरूरत पड़ी तो और पैसे लाकर उड़ा दूंगा

सरपंच साबले शुक्रवार को नोटों की माला पहनकर पंचायत समिति के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो गरीब किसानों के लिए वे इसी तरह और पैसे लाकर उड़ा देंगे। इस दौरान आसपास के कुछ बच्चे जमीन पर पड़े नोटों को उठाकर भाग गए और कुछ नोट वहीं पर पड़े रहे। साबले ने बताया कि उनके गांव में कुंओं के 20 प्रस्ताव हैं। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) उन प्रस्तावों को स्वीकृत करने के लिए टोटल बजट में से 12% रुपए की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट