Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा को झटका, पूर्व सांसद सोलंकी ने कांग्रेस का दामन थामा

भाजपा को झटका, पूर्व सांसद सोलंकी ने कांग्रेस का दामन थामा

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह पहुंचे सिलावद

बड़वानी/ सिलवाद। पूर्व सांसद मकनसिंह सोलंकी ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। वे बड़वानी जिले के सिलावद में कार्यकर्ता आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद मकन सिंह सोलंकी ने भाजपा से दुखी होकर कांग्रेस का दामन थामा है, हम उनका स्वागत करते हैं। ये ऐसे शख्सियत हैं जिन्होंने जीवन में कभी चुनाव नहीं हारा।

मुझे बैठकों में नहीं बुलाते थे

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकों में मुझे बुलाते नहीं थे और अगर बुला लिया तो पब्लिक के सामने अपमान करते थे। मैंने स्वाभिमान से 40 साल से पार्टी की सेवा की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस में कोई बड़ा पद मिलेगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि काम करूंगा तो मिलेगा।

1980 में सरपंच, 2009 में बने थे सांसद

65 वर्षीय मकन सिंह सोलंकी का राजनीतिक करियर 1980 से शुरू हुआ थे। 1980 में वे पहली बार ग्राम पंचायत पखाल्या के सरपंच बने। इसके बाद पखाल्या पंचायत से तीन बार सरपंच रहे। परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत ठान से सरपंच रहे। इसके बाद जनपद सदस्य भी रहे। 2009 से 2014 तक खरगोन-बड़वानी लोकसभा के सांसद रहे। वे बाऊजी के नाम से प्रसिद्ध हैं।

निमाड़ इलाके में सोलंकी की अच्छी पकड़

पूर्व सांसद सोलंकी को पार्टी में शामिल करवाने के लिए बड़वानी जिले के सिलावद में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भोपाल से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने ही सोलंकी को सदस्यता दिलवाई। पिछले कुछ समय से निमाड़ इलाके में दिग्विजय सिंह लगातार सक्रिय थे। उन्होंने बीजेपी का बड़ा विकेट गिरा दिया है।

गौरतलब है कि निमाड़ इलाके में सोलंकी की पकड़ अच्छी है। इससे पहले बीजेपी ने भी कांग्रेस को कुछ दिन पहले झटका दिया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट