Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Aadhaar link: आधार लिंक के बाद भी नहीं हो रहा स्लॉट बुक

slot book is not happening even after aadhaar link

Aadhaar link:गेहूं तुलाई को लेकर किसान चिंति

Aadhaar link:कांटाफोड़। इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसान पंजीयन के आधार पर गेहूं व चने की तुलाई की जा रही है। क्षेत्र के लगभग सभी वेयरहाउस पर सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गेहूं तुलाई का कार्य किया जा रहा है।

पहले आॅनलाइन पंजीयन करा चुके किसानों को अपनी फसल तुलवाने के लिए अपनी सुविधानुसार आॅनलाइन स्लॉट बुकिंग करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुकिंग की सुविधा किसानों को दी गई है, लेकिन यह कई किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है।

बैंक खाते में आधार लिंक होने के बावजूद कई किसानों की स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है, जिसके चलते किसानों को अपने गेहूं का भंडारण खुले आसमान में अपने खेतों में ही करना पड़ रहा है। जब तक स्लॉट बुकिंग नहीं होगी तब तक किसान अपनी फसल नहीं तौल सकता।

किसानों द्वारा बैंक में जाकर भी संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उनका आधार खाते से लिंक होना बताया जा रहा है, उसके बाद भी स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। आॅनलाइन स्लॉट बुकिंग अब कई किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है। लगातार बदलते मौसम से भी किसानों को अपनी फसल भीगने का डर सता रहा है।

Aadhaar link: सोमवार-मंगलवार को हल होगी समस्या

कई किसानों को इस प्रकार की समस्या आ रही है हमने भोपाल मुख्यालय पर बात की है सोमवार या मंगलवार को समस्या का हल हो जाएगा।
-शालू वर्मा, खाद्य अधिकारी जिला देवास

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट