Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और ममता बनर्जी को लेकर कही यह बड़ी बात

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा से अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं, इंदौर में श्यामा प्रसाद जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कि कांग्रेस को कुर्सी के लिए नहीं देश हित के बारे में विचार करना चाहिए।

इंदौर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जनमत की जो बात कांग्रेस कह रही है तो क्या 370 के पहले कांग्रेस की शासनकाल में जनमत था, क्या इसलिए कांग्रेस को बीजेपी सरकार को सिखाने की आवश्यकता नहीं है और अपनी हार की समीक्षा कर खुद को सीखने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार को प्रजातंत्र और संविधान पर विश्वास नहीं है। वह बंगाल राज्य की खुद ही प्रधानमंत्री बनी हुई हैं

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट