Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अहम बैठक रद्द

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक में कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार पर बात होने के कयास लगाए जा रहे थे।

20 से 22 मंत्री ले सकते हैं शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार इस सप्ताह किया जाएगा और 20 से 22 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई तक मंत्रिमंडल का विस्तार करने की संभावना है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में वर्तमान में 53 मंत्री हैं और विस्तार के बाद 81 सदस्य हो सकते हैं.

बिहार को मिल सकती है तवज्जो

मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से तीन मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. अपना दल से अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं बिहार के दो से तीन नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. मध्य प्रदेश से एक से दो मंत्री, महाराष्ट्र से एक से दो मंत्री, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से एक-एक मंत्री, राजस्थान से एक मंत्री, असम से एक से दो मंत्री, पश्चिम बंगाल के दो मंत्री और ओडिशा से एक मंत्री को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

क्षेत्रीय संतुलन साधने की कवायद

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला अवसर है, जब कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है। इसकी बड़ी वजह अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को भी माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा चाहती है कि इस विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को साधा जा सके। उत्तर प्रदेश, हिमाचल जैसे राज्यों को लेकर पार्टी काफी चिंतित है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, एलजेपी नेता पशुपति नाथ पारस जैसे नेताओं के नाम चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट