Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तालिबान और RSS पर टिप्पणी कर निशाना बने जावेद अख़्तर

नई दिल्ली। तालिबान संगठन की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद से करना जावेद अख्तर को महंगा पड़ने लगा है। उनके घर के बाहर लोगों ने प्रदर्शन करना भी शुरु कर दिया है।

जावेद अख्तर के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ता मुंबई में स्थित उनके घर के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद BJP के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंकने की भी कोशिश की। इसमें उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। मामले में भाजपा विधायक राम कदम का कहना है कि जावेद अख्तर की किसी भी फिल्म को भारत में तब तक स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे, जब तक कि वह हाथ जोड़कर माफी नहीं मांग लेते। साथ ही कहा कि अख्तर का बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिन्दू परिषद के करोड़ों समर्थकों और उस विचारधारा को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए पीड़ादायक और अपमानजनक है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि जैसे तालिबान इस्‍लामिक स्‍टेट चाहता है, वैसे ही कुछ लोग हिंदू राष्‍ट्र चाहते हैं।

जावेद अख्तर के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं ?

जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि RSS का समर्थन करने वाले लोगों की मानसिकता भी तालिबान जैसी है। जो लोग RSS का समर्थन करते हैं, उन्हें खुद की जांच करवानी चाहिए। जिस संगठन का आप समर्थन कर रहे हैं, उसमें और तालिबान में कोई फर्क नहीं है। वे टारगेट की तरफ बढ़ते जा रहे हैं और उनकी जमीन भी मजबूत होती जा रही है। खैर अब देखना यह होगा कि जावेद अख्तर के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं ?

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट