Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jabalpur Millionaire Fruit Seller: ठेले पर फल बेचने वाला बना 500 करोड़ का मालिक, जबलपुर की यह कहानी पढ़कर होगी बड़ी हैरानी

Jabalpur Millionaire Fruit Seller: ठेले पर फल बेचने वाला बना 500 करोड़ का मालिक

Jabalpur Millionaire Fruit Seller: सड़क किनारे ठेले पर फल बचने वाला शख्स करोड़पति बन गया। वह भी एक-दो या 10 करोड़ का नहीं। पूरे 500 करोड़ की संपत्ति का मालिक। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। मोहम्मद अशरफ और अशरफ गुड्डू एक घर के सामने ठेले पर फल बेचते-बेचते करोड़पति बन गए। इन दोनों पर एक महिला की संपत्ति हड़पने का आरोप है।

Jabalpur Millionaire Fruit Seller: आनंद चौधरी नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला कोर्ट में पहुंच चुका है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि 2014 में प्रभा मुखर्जी से मोहम्मद अशरफ और अशरफ गुड्डू ने घर के बाहर फल का ठेला लगाने के लिए जगह मांगी थी। प्रभा ने मंजूरी दे दी। कुछ दिन बाद दोनों ने घर में एक कमरा, ताकि वह फल रख सके। प्रभा ने फिर हामी भर दी।

दोनों ने महिला से मेलजोल बढ़ाया
Jabalpur Millionaire Fruit Seller: आरोप है कि मोहम्मद अशरफ और अशरफ गुड्डू ने प्रभा से काफी अधिक मेलजोल बढ़ा लिया। कुछ दिनों बाद ही प्रभा के दोनों बेटों की मौत हो गई। 75 साल की प्रभा घर में अकेले रह रहीं थीं। अशरफ उन्हें अपने घर ले गया और फिर पूरी जायदाद अपने नाम पर लिखवा ली। करीब आठ महीने बाद प्रभा की अज्ञात स्थान पर मौत बताई गई। प्रभा की संपत्ति जबलपुर, होशंगाबाद एवं अन्य शहरों में है

संपत्ति बिक्री पर रोक लगाने की मांग
प्रभा के भतीजे आनंद चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट ने अपील स्वीकार पर संपत्ति बिक्री पर रोक लगा दी है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट