Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप जीत, सिकंदर रजा की कोशिशों के बावजूद हारा जिम्बाब्वे…

हरारे। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया। सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सोमवार को टीम इंडिया ने 13 रन से जीत दर्ज की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे टीम सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर आॅलआउट हो गई।

इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी। सोमवार के मैच में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली। गिल की शतकीय पारी सिकंदर के शतक पर भारी पड़े, क्योंकि भारत ने यह मैच जीता। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इसमें शुभमन गिल के 130, ईशान किशन के 50, शिखर धवन के 40 और केएल राहुल के 30 रन शामिल थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट